देहरादून। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला सीनियर पुरुष क्रिकेट लीग में केदार एकादश ने मद्महेश्वर एकादश को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता।
दून क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड कुआंवाला में वीरवार को फाइनल खेला गया। मद्महेश्वर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। प्रियांशु रावत ने 32, आयुष चमोला ने 26 और प्रियांशु ने 19 रन बनाए। केदार एकादश के लिए आयुष देवरानी ने चार और सिद्धार्थ शर्मा ने तीन विकेट झटके। 117 रन के लक्ष्य को केदार एकादश ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। प्रियांशु पंवार ने नाबाद 65 और प्रतीक ने 42 रन की पारी खेली। मद्महेश्वर एकादश के सत्यम चौहान ने दो विकेट हासिल किए। आयुष देवरानी को मैन ऑफ द मैच, आयुष चमोला को बेस्ट बैटर, आदित्य सेमवाल को मैन ऑफ द सीरीज, सिद्धार्थ शर्मा को बेस्ट बॉलर और प्रियांशु को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया।
समापन पर मुख्य अतिथि सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि, सीएयू के कोषाध्यक्ष मानस मेंगवाल, संरक्षक पीसी वर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, सचिव अरुण तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी हरीश गुसाईं,आयोजन सचिव त्रिभुवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।