– उत्तराखंड स्टेट ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप
देहरादून। पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित उत्तराखंड स्टेट ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में उत्कर्ष भारद्वाज और लोकेश चुग ने तिहरा खिताब कब्जाया।
परेड ग्राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि निदेशक खेल प्रशांत आर्य ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में एकल, युगल और मिश्रित युगल के मुकाबले हुए। अंडर-14 बालक एकल वर्ग में देव गोस्वामी ने दक्ष को हराकर स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में अद्विका कुकरेती ने स्वर्ण व परिधि राणा ने रजत पदक अपने नाम किया। अंडर-18 बालक एकल वर्ग में अर्णव नंदा ने स्वर्ण व अव्यम नंदा ने रजत पदक हासिल किया। महिला ओपन एकल वर्ग में इशिका दीक्षित और पुरुष ओपन एकल वर्ग में उत्कर्ष भारद्वाज विजेता बने। महिला युगल वर्ग में जयंतिका व अदिति और पुरुष युगल वर्ग में उत्कर्ष भारद्वाज व लोकेश चुग की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। 35 प्लस एकल वर्ग में प्रदीप पंत और युगल वर्ग में डॉ. क्रांति नंदा व लोकेश चुग की जोड़ी विजेता बनी। 45 प्लस एकल वर्ग में डॉ. क्रांति नंदा और युगल वर्गवन ललित बलवाल व विजय चंदेल की जोड़ी ने खिताब कब्जाया। 55 प्लस एकल वर्ग में राजीव नेगी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मिश्रित युगल वर्ग में उत्कर्ष भारद्वाज व अदिति चौधरी की जोड़ी विजेता बनी।
समापन पर मुख्य अतिथि विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुनील डंग, डीएस पंवार, केके मदान, विक्रांत सिंह चौहान, सचिव अमित राणा, आशीष पतंजलि, डॉ. अर्चित अग्रवाल, अम्बरीष गौड़, विनोद पंत आदि मौजूद रहे।