– खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और जूडो प्रतियोगिता
देहरादून। खेल महाकुंभ के तहत आयोजित जिला स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शिवालिक एकेडमी ने अंडर-14 और केवि आईटीबीपी ने अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता।
माउंट लिट्रा जी स्कूल में बालिका बास्केटबॉल के मुकाबले हुए।अंडर-14 वर्ग में शिवालिक एकेडमी ने सेंट मैरी को 18-16 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। केवि एफआरआई ने आईटीबीपी को 16-14 से हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 वर्ग के फाइनल में केवि आईटीबीपी ने सेंट मैरी को 12-9 से हराकर खिताब जीता। एसजीआरआर ने परेड ग्राउंड को 16-4 से हराकर तीसरा स्थान कब्जाया। अंडर-20 वर्ग के फाइनल में ग्राफिक एरा ने केवीएस को 14-11 से शिकस्त देकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, एमकेपी ने जीआरडी को 14-4 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को वरिष्ठ बास्केटबॉल कोच बलविंदर सिंह, सहायक बास्केटबॉल प्रशिक्षक खेल विभाग प्रदीप सिंह और स्कूल के एचओडी स्पोर्ट्स अश्वनी भट्ट ने पुरस्कृत किया।
अंडर-14 बालक फुटबॉल में डीएफसी विकासनगर, केवि ओएनजीसी और खेलो इंडिया सेंटर ने जीत दर्ज की। अंडर-17 बालिका बैडमिंटन में एकल वर्ग में अग्रिमा ने स्वर्ण पदक जीता। जूडो अंडर-14 बालक अंडर-40 किग्रा वर्ग में सक्षम कुमार, अंडर-45 किग्रा में विशाल कुमार, अंडर-50 किग्रा में दिवाकर रावत, अंडर-55 किग्रा में आदित्य धीमन, अंडर-60 किग्रा में अनुज खन्ना, अंडर-66 किग्रा में दमन रौथान और 66 प्लस किग्र वर्ग में अंशुमान ने प्रथम स्थान हासिल किया।