देहरादून। इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की टीम उपविजेता बनी।
स्वामी रामा हिमालियन यूनिवर्सिटी में बास्केटबॉल चैंपियनशिप खेली गई। जिसमें 16 यूनिवर्सिटी की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में एसआरएचयू और एसजीआरआर यू दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने एसजीआरआर यूनिवर्सिटी को कड़े मुकाबले में 22-20 से हराया और विजेता बनी। दोनों टीमों को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राजेंद्र डोभाल ने ट्रॉफी, मेडल सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर स्वामी राम हिमालियन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश बिजल्वाण, डायरेक्टर डॉ. विनीत, स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर कृष्णा उनियाल और एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर एसपी जोशी मौजूद रहे। एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के उपविजेता बनने पर महंत देवेंद्र दास महाराज ने सभी विजेता और उपविजेता बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।