देहरादूनस्पोर्ट्स

खेल महाकुंभ: 1500 व 3000 मीटर दौड़ में आदेश ने जीत स्वर्ण

– खेल महाकुंभ के जिला स्तरीय, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, फुटबॉल, हैंडबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक अंडर-17 वर्ग की 1500 व 3000 मीटर दौड़ में रायपुर के आदेश ने दोहरा स्वर्ण पदक जीता।

शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में ताइक्वांडो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के मुकाबले हुए। एथलेटिक्स में बालक अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में आकाश सिंह, 600 मीटर दौड़ में सहसपुर के दिव्यांश रावत, लंबी कूद में डोईवाला के जॉनसन, ऊंची कूद में पवन यादव और गोल फेंक में निखिल ने बाजी मारी। अंडर-17 वर्ग की चक्का फेंक स्पर्धा में रायपुर के कनिष्क, लंबी कूद में सहसपुर के हिमांशु देवली, ऊंची कूद में रायपुर के विशेष पंवार, गोला फेंक में नमन पंवार, 800 मीटर दौड़ में अनिकेत, 100 मीटर दौड़ में पंकज और 400 मीटर दौड़ में डोईवाला के अक्षत ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-20 वर्ग की चक्का फेंक स्पर्धा में रायपुर के कनिष्क, लंबी कूद में डोईवाला के पीयूष रावत, ऊंची कूद में कालसी के सिद्धांत, गोला फेंक में सहसपुर के इशांत पाल, 800 व 1500 मीटर दौड़ में रायपुर के आदित्य, 5000 मीटर दौड़ में सहसपुर के विशाल कुमार, 100 मीटर दौड़ में कालसी के सुजल और 400 मीटर दौड़ में रायपुर के यश अव्वल रहे।

ताइक्वांडो में बालक अंडर-14 वर्ग में अंडर-37 किग्रा वर्ग में अर्थजय, अंडर-63 किग्रा में गर्वित थापा, अंडर-68 किग्रा में प्रियांशु बिष्ट और अंडर-73 किग्रा वर्ग में मनोज खत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया।बैडमिंटन में बालक अंडर-14 वर्ग में कौस्तुभ पैन्यूली ने यशवर्धन को 21-5, तुषार ने आयुष्मान को 21-5, अभय ने अक्षय को 21-17 से हराया।

बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में पहले मैच में डीडीएसए ए ने जीईसी थानो को 4-3 से हराया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल ने केवी ओएनजीसी को 2-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में बड़ोवाला एफसी ने चंद्रबनी एफसी को 3-0 से शिकस्त दी। चौथे मैच में इंडियन एकेडमी ने डीडीएसए बंजारावाला को 1-0 से हराया। पांचवें मैच में डीडीएसए क्लेमेनटाउन बी ने पवेलियन ग्राउंड को 1-0 से हराया। छठे मैच में पुलिस लाइन एफसी ने रायपुर एफसी को 1-0 से हराया। सातवें मैच में खेलो इंडिया सेंटर ने साईंग्रेस एकेडमी को 2-1 से पराजित किया। आठवें मैच में दून यूनाइटेड ने श्रीराम सेंटेनियल को 1-0 से हराया। नौवें मैच में विकासनगर एफसी ने तनिष्क नेहरूग्राम को 1-0 से शिकस्त दी। 10वें मैच में पछवादून ने सहसपुर को 3-1 से हराया।

अंडर-14 बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 50 किग्रा वर्ग में रोहित, 52 किग्रा में मोहित, 54 जिगर में अंश अव्वल रहे। अंडर-17 वर्ग में 54 किग्रा वर्ग में देव, 57 किग्रा में हितेश, 63 किग्रा में धीरज और 66 किग्रा वर्ग में नैतिक विजेता रहे। अंडर-20 बालक वर्ग में 60 किग्रा वर्ग में दीपक, 64 किग्रा में जीवितेश, 69 किग्रा में हर्ष, 75 किग्रा में नमन विजयी रहे।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक अंडर-14 वर्ग में विकासनगर ने चकराता को 15-5 व 15-10 और रायपुर ने डोईवाला को 15-9 व 15-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डोईवाला ने चकराता को 16-15 व 15-12 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल में रायपुर ने विकासनगर को 16-14 व 15-12 से हराकर खिताब जीता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!