– जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के प्रतियोगिताएं शुरू
देहरादून। युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ के तहत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो गई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर-17 वर्ग की 200 व 400 मीटर दौड़ में विकासखंड सहसपुर की इकरा ने स्वर्ण पदक जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में विकासखंड चकराता की अनीता और 600 मीटर दौड़ में रायपुर की गायत्री ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-17 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विकासखंड रायपुर की सारा, 800 मीटर दौड़ में विकासनगर की तानिया चौहान, 3000 मीटर दौड़ में रायपुर की रितिका रावत ने बाजी मारी। बालिका अंडर-20 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर की तनीषा भट्ट, 200 मीटर दौड़ में सृष्टि, 400 मीटर दौड़ में तनीषा, 800 मीटर दौड़ में मनीषा अव्वल रही।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालिका अंडर-14 एकल वर्ग में आदि श्री सैनी, युगल में जिया व आयुषी, अंडर-17 एकल वर्ग में विदिता कश्यप, युगल में सृष्टि व मोनिका की जोड़ी ने बाजी मारी। ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बालिका अंडर-20 वर्ग के 49 किग्रा वर्ग में लावण्या, 57 किलो वर्ग में अंजलि, 62 किलो वर्ग में तन्वी रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालिका अंडर-47 किग्रा वर्गवन ओनी भट्ट अव्वल रही। बॉक्सिंग में बालिका अंडर-14 वर्ग में 38 किग्रा वर्ग में अवंतिका, 40 किग्रा वर्ग में मनीषा, 42 किग्रा वर्ग में वंशिका, अंडर-17 वर्ग के 46 किग्रा वर्ग में साक्षी, 48 किग्रा वर्ग में चांदनी ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-20 वर्ग में 54 किग्रा वर्ग में अदिति ने बाजी मारी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर उमेश शर्म काऊ, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, विनीता नौटियाल, जितेंद्र वर्मा, मोहम्मद इमरान, रीना जुयाल, आनंद भद्री आदि मौजूद रहे।