देहरादून। रायपुर के विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में कहानी लेखन में पम्मी, पेंटिंग में वैभवी रावत, कविता लेखन में मानवी जोशी, फोटोग्राफी में प्रियल रावत और भाषण प्रतियोगिता में खुशबू ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विकासखंड में कार्यक्रम के दूसरे दिन में कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं हुई। कहानी लेखन में पम्मी ने प्रथम, शगुन चौहान ने द्वितीय और अभिजीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग में वैभवी रावत पहले, सानिया दूसरे व नेहा रावत तृतीय स्थान पर रही। कविता लेखन में प्रथम स्थान मानवी जोशी, द्वितीय स्थान आतिश भट्ट और तृतीय स्थान रितिका ने कब्जाया। फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्रियल रावत, द्वितीय स्थान विवेक व तृतीय स्थान मानसी द्वारा ने हासिल किया। भाषण में प्रथम स्थान खुशबू और द्वितीय स्थान पर आर्यन रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका राखी काला और विनोद असवाल ने निभाई। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी ने किया। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी ललित मोहन जोशी, सुरेंद्र कार्की, अरविंद, शुभम कटारिया, प्रवीन दानू आदि मौजूद रहे।