देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-14 और अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने दोहरा खिताब जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में वीरवार को फाइनल खेले गए। अंडर-14 वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने देहरादून को 5-0 से एकतरफा हराकर खिताब अपने नाम किया। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए रिशांत ने तीन और नीरज ने दो गोल दागे। हार्डलाइन मुकाबले में नैनीताल ने चंपावत को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-19 वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज ने देहरादून को 3-0 से हराकर खिताब जीता। हार्डलाइन मैच में पिथौरागढ़ ने नैनीताल को 4- 2 से हराकर तीसरा स्थान कब्जाया।स्पोर्ट्स कॉलेज के भावेश ने दो और संतोष ने एक गोल किया।
अंडर-14 वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के मंशु को बेस्ट गोलकीपर, नैनीताल के प्रवीण को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और स्पोर्ट्स कॉलेज के मनीष को राइजिंग प्लेयर चुना गया। अंडर-19 वर्ग में देहरादून के मनीष कलूड़ा को बेस्ट गोलकीपर, अमन नेगी को बेस्ट प्लेयर और स्पोर्ट्स कॉलेज के आशीष रावत को राइजिंग प्लेयर चुना गया।
समापन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान वरिष्ठ फुटबॉलर रमेश राणा, मुख्य जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, अरविंद सुयाल, महिपाल लिंगवाल, प्रमोद रावत, शैलेन्द्र सिंह, एसडीएस रावत, रोहित नेगी,पंकज सती, अजय नैथानी, अशोक गंगोला, मोइनुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।