देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-14 व अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और देहरादून ने दोनों वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में बुधवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मैच खेले गए। अंडर-19 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने पिथौरागढ़ को 2-0 से हराया। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए विवेक और संतोष ने गोल किए। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 1-0 से हराया। देहरादून के अमन रावत ने विजयी गोल दागा। अंडर-14 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने नैनीताल को 3-0 से शिकस्त दी। स्पोर्ट्स कॉलेज के कृष, नीरज और रिशांत ने गोल किया। दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने चंपावत को 1-0 से हराया। देहरादून के लिए मयंक ने एक मात्र गोल किया।