देहरादूनस्पोर्ट्स

रोलर स्केटिंग में अयांश, शौर्य, संकल्प, भव्यांशु रहे अव्वल

– इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

देहरादून। देहरादून डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की आेर से आयोजित 40 इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के एडजेस्टेबल ब्वॉयज कैटेगरी में अयांश, शौर्य, संकल्प, भव्यांशु ने प्रथम स्थान हासिल किया।

माउंट लिट्रा जी स्कूल में सोमवार को विभिन्न राज्यों के करीब 40 स्केटर्स ने अलग-अलग इवेंट में प्रतिभाग किया। एडजेस्टेबल ब्वॉयज कैटेगरी के अंडर-4 में आयंश भंडारी, सूर्यांश बसेरा व स्वास्तिक, अंडर-6 में शौर्य सक्सेना, आयुष्मान भंडारी व आयान अहमद, अंडर-8 में संकल्प रॉय, विराज पंवार व फैज खान, अंडर-1 में आगमजोत सिंह, अर्जुन व एच सिंह, अंडर-12 में भव्यांशु वत्स, शौर्य पंवार व एच खन्ना, बालिका वर्ग के अंडर-4 में आदाह नवाज, अयाना यादव व वेनिका, अंडर-6 में अधिष्का तडियाल, हिफजा हैदर व अनिका, अंडर-8 में आरोही पंवार, अहाना कुलियाल व आयाही गोयल, अंडर-1 में शिवान्या सैनी, जीवा बिष्ट, साक्षी कश्यप, अंडर-12 में समृद्धि चौधरी प्रांजली आनंद ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वाड ब्वॉयज कैटेगरी के अंडर-4 में अथर्व सिंह, अमोघ सिंघल व अथर्व पांडे, अंडर-6 में रिषित रतूरी, भव्य बिष्ट व अवयुुक्त, अंडर-8 में अंश सैनी, दिव्यांश नैथानी, प्रतीक थापा, बालिका वर्ग के अंडर-4 में मरियम अली, मयरा कौर, अंडर-6 में हीरज भारद्वाज, एम वर्मा व नवनी तनवार, अंडर-8 में अनिका रावत, पविका शर्मा व सेजशी कंडारी, अंडर-1 में कास्वी गुणवंत, समृद्धि व श्रेष्ठा, अंडर-12 में सारा, अंबिका चौधरी व खुशी खुराना, अंडर-14 में अनन्या कौशल, मिनाल अरोरा, सुरभि बहरी, 14 से ऊपर में वाणी तनेजा व रिशिका सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इनलाइन ब्वॉयज कैटेगरी के अंडर-4 में अभिनंदन, दिव्यांश कौशल, अंडर-6 ग्रुप 1 में पार्थ बोहरा, शियाय सिंह व गौरांश अरोडा, अंडर-8 ग्रुप—1 में रुद्रांश रावत, शर्विल प्रताप व सिद्धांत गुप्ता, ग्रुप—2 में जन्मेजय कंडारी, आशुतोष पांडे व रेयांश सिंह ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि माउंट लिट्राजी स्कूल के मैनेजर गजेंद्र चौहान व स्पोर्ट्स हेड अश्वनी भट्ट ने मेडल प्रदान किए। इस मौके पर चीफ रेफरी प्रियांक शर्मा, नेहा तनेजा, अमन रतूड़ी, आसिफ, जितेंद्र लिंगवाल, प्रियंका चंद्रवंशी, जानकी भटनागर, संजीत नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!