– अंडर-19 वर्ग की ट्रिपल जंप स्पर्धा सुजल और नीलम ने बाजी मारी
देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग की ट्रिपल जंप स्पर्धा में चकराता के सुजल पुन और नीलम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया। पहले दिन विभिन्न स्पर्धाएं हुई। अंडर-19 बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में डीएवी इंटर कॉलेज के अमन खान ने प्रथम, ऋषिकेश के जीतेश ने द्वितीय और विकासनगर के शुभम चौहान ने तृतीय स्थान हासिल किया। हाई जंप में कालसी के सिद्धांत शाह, डोईवाला के आकाश शर्मा और हिमांशु ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। ट्रिपल जंप में चकराता के सुजल पुन ने प्रथम, मसूरी के अभिषेक ने द्वितीय और विकासनगर के रोहन ने तृतीय स्थान कब्जाया। अंडर-19 बालिका वर्ग की ट्रिपल जंप में चकराता की नीलम ने पहला, रायपुर की गीता थापा ने दूसरा और मसूरी की अनुष्का ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में मसूरी की सीमा पहले, सहसपुर की श्रेया गुरुंग दूसरे व रायपुर के रखी तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-17 बालक वर्ग की हाई जंप रायपुर के विशेष पंवार, मसूरी के पारस व सहसपुर के रितेश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान कब्जाया। डिस्कस थ्रो में चकराता के करन ने पहला, विकासनगर के राहुल ने दूसरा और मसूरी के अमन ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में चकराता के कशिश ने प्रथम, विकासनगर की तानिया चौहान ने द्वितीय व चकराता की काजल ने तृतीय स्थान कब्जाया। 3000 मीटर दौड़ में मसूरी की दुर्गा पहले, अनीशा राणा दूसरे व रायपुर की सीता तीसरे स्थान पर रही। ट्रिपल जंप में मसूरी की मानवी ने प्रथम, विकासनगर की अनुष्का नेगी ने द्वितीय और मसूरी की सुहाना ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालक वर्ग की लांग जंप में विकासनगर के मयंक ने पहला, सहसपुर के संतोष ने दूसरा और कालसी के आयुष ने तीसरा स्थान कब्जाया। बालिका वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में सहसपुर की वैष्णवी पहले, चकराता की आरुषि दूसरे और सहसपुर की मीनू तीसरे स्थान पर रही।
इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत, जिला मुख्य खेल समन्वयक रविंद्र रावत, खेल संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर डॉ. एके श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, खेल सह संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायपुर प्रेमलता बौड़ाई, अजय नैथानी, अरविंद सुयाल, रोहित नेगी, प्रमोद रावत, एसडीएस रावत, गोपाल कठैत, त्रिभुवन बिष्ट, पंकज सती, जान्हवी भट्ट, अनीता रावत, मोनिका चौहान अर्चना खत्री, जयपाल नकोटी, शैलेंद्र सिंह, संगीता, मोहन गौड़, शुभ मंगला, मनोज कुमार, अनूप सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।