देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर विभागीय सचिवालय कप क्रिकेट टूर्नामेंट सचिवालय हरिकेन ने आबकारी विभाग को सात विकेट से हराकर शानदार आगाज किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में रविवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में सचिवालय हरिकेन और आबकारी विभाग के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। आबकारी विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 110 रन बनाए। लक्ष्मण बिष्ट ने 25 रन का योगदान दिया। हरिकेन के लिए अनुज चमोली ने तीन और विनोद शर्मा ने दो विकेट चटकाए। 111 रन के लक्ष्य को हरिकेन ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सुनील मेंदोला ने 29 और कपिल ने 27 रन बनाए। लक्ष्मण को फाइटर ऑफ द मैच और अनुज चमोली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर उमेश कुमार शर्मा काऊ, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली, आरजे काव्य, राजीव नेगी, देवेंद्र बिष्ट, सुनील लखेड़ा, जीतमणि पैन्यूली, करम राम, क्लबके अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव राजेंद्र रतूड़ी, उपाध्यक्ष टीएच खान, संयुक्त सचिव रवि रंसवाल, कोषाध्यक्ष अतुल परमार, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर चमोली, अनिल काला, विनोद शर्मा, विवेक नैनवाल, टिकराज, मनोज भट्ट , सुधांशु राणा, संदीप बिष्ट आदि मौजूद रहे।