-राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर -17 फुटबॉल प्रतियोगिता
देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर -17 फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून ने पिथौरागढ़ को 3-1 से हराकर आठ साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को तीसरा स्थान मिला।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में वीरवार को देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच फाइनल खेला गया। देहरादून के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास। 25वें मिनट में देहरादून के फॉरवर्ड हिमांशु रावत ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। पहले हाफ में देहरादून एक गोल की बढ़त बनाए रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 42वें मिनट में देहरादून के साहिल रावत ने गोल दागते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में पिथौरागढ़ के फॉरवर्ड सचिन ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। 65वें मिनट में देहरादून के हिमांशु रावत ने एक बार फिर गोल करते हुए टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इससे पहले खेले गए हार्डलाइन मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज ने गत विजेता उधमसिंह नगर को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। गोपाल चौहान सैमुअल चंद्रा, महिपाल सिंह लिंगवाल, एसडीएस रावत, प्रमोद रावत, योगेंद्र पटवाल, बीरेंद्र बिष्ट, शैलेंद्र सिंह और सलीम सिद्दीकी ने रेफरी की भूमिका निभाई। समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, आयोजन सह सचिव रोहित नेगी, गोपाल चौहान, तरुण नेगी, रविंद्र भंडारी, अजय नैथानी आदि मौजूद रहे।