– राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता
देहरादून। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से शानदार आगाज किया।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि समाजसेवी लोकेश शर्मा और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार रावत ने शुभारभ किया। पहले दिन छह मैच खेले गए। पहले मैच में देहरादून ने चमोली को 12-0 से रौंदा। देहरादून के लिए हिमांशु रावत ने तीन, नितिन, साहिल रावत, आर्यन नेगी दो-दो और राहुल भट्ट, कार्तिक चंद, हिमाशु बिष्ट व अमन ने एक-एक गोल किए। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने हरिद्वार को 12-0 से एकतरफा पराजित किया। स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए राहुल सिंह ने पांच, आर्यन व विशाल चौहान ने दो-दो, समीर, सौम्य नेगी व हर्ष बिष्ट ने एक-एक गोल दागा। तीसरे मैच में उधामसिंह नगर ने पौड़ी को 2-0 से हराया। उधमसिंह नगर के अमित भंडारी ने दोनों गोल किए। चौथे मैच में पिथौरागढ़ ने रुद्रप्रयाग को 4-0 से हराया। पिथौरागढ़ के लिए कमलेश ने दो, कुणाल व सचिन ने एक-एक गोल किया। पांचवें मैच में नैनीताल ने हरिद्वार को 11-0 के अंतर से शिकस्त दी। नैनीताल के आयुष राज ने पांच, जतिन कुमार ने चार, रोहित सिंह व अभिषेक ने एक-एक गोल दागा। छठे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज ने नैनीताल को 2-0 से हराया। देहरादून के लिए समीर बिष्ट ने दोनों गोल किए।