
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाये जा रहे ‘घर घर तिरंगा मिशन’ के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने पहल करते हुए घर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए पांच हजार तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के फ्रंटियर मुख्यालय देहरादून को भेंट किए।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम विनोद कुमार, रीजनल मैनेजर आशीष रावत ने राष्ट्रीय ध्वज आईटीबीपी को सौंपे। मुख्य प्रबंधक सरला सिंह ने कहा कि देश का अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के नागरिकों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस दौरान आईटीबीपी के पीआरओ राजीव नेगी भी मौजूद रहे।।

