
देहरादून। जिला खेल कार्यालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके और नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में अंकित, गायत्री, अनंत रावत, रूबी मसीह, हिमांशु, तनुश्री और शशि दिवाकर ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। क्रॉस कंट्री में 242 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री का मुख्य अतिथि जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी शशिकांत गिरी और विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित दौड़ में विजेता रहे खिलाड़ियों विभाग की ओर से पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, उप क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक, अमित कटारिया, अविनाश कुंवर, प्रदीप सिंह, अनुज नेगी, माधुरी ज्याला, महेश्वर नेगी, सुशीला राणा, रविन्द्र पाल सिंह मेहता, विपिन कश्यप समेत सभी कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक मौजूद रहे।
ये रहे विजेता (वर्गवार)
बालक अंडर-14: अंकित, हर्षित, अभिजीत, आर्य नेगी, हर्जन सिंह
बालिका अंडर-14: गायत्री शर्मा, रितिका, कुशाली, आराध्या राणा, वृंदा गुप्ता
बालक अंडर-18: अनंत रावत, अमन डागर, प्रियांशु शाह, आकाश यादव, साहिल रावत
बालिका अंडर-18: रूबी मसीह, निशा, चांदनी कुमारी, शिवानी कुमारी, साईमन अंसारी
ओपन पुरुष वर्ग: हिमांशु, आरजू, मुकेश, हिमांशु, आरिफ
ओपन महिला वर्ग: तनुश्री चौहान, सरिता, गुड़िया, आरती थापा, सुधा पंवार
वेटरन पुरुष 40 प्लस वर्ग: शशि दिवाकर, संतोष कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुनील सैनी


