– करण सिंह अध्यक्ष व अमित कुमार बने सचिव
देहरादून। पिकलबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की वर्चुअल बैठक में कोर एक्सक्यूटिव कमेटी का गठन किया है जो चार साल के लिए मान्य रहेगी। कमेटी में करण सिंह को अध्यक्ष और अमित कुमार को सचिव बनाया गया है।
बैठक में 15 से 17 नवम्बर तक जयपुर राजस्थान में नेशनल टूर्नामेंट के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। इससे पहले सितम्बर में जम्मू में दो दिवसीय टेक्निकल वर्कशॉप/क्लिनिक के आयोजन का निर्णय लिया। नेशनल से पहले सभी स्टेट यूनिट्स को अपना रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण कराते हुए सर्टिफिकेट फेडरेशन में जमा कराना होगा। फेडरेशन की नई कोर कमेटी में रंजीत छिब को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह बिष्ट व एसकेडी मिश्रा को उपाध्यक्ष, मनमोहन व्यास को संयुक्त सचिव, राजेंद्र देशवाल को कोषाध्यक्ष, गणेश दत्ता और राम कुमार को सदस्य बनाया गया। इसके अलावा सर्वसम्मति से फेडरेशन की नेशनल कमेटी बॉडी में रघुराज सिंह, सुनील डंग और मनीष गोगाई को शामिल किया गया।