देहरादून। शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में मसूरी, सहसपुर और नगर क्षेत्र ने अपने-अपने मैच जीते।
गाड़ी कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में खेली जा रही प्रतियोगिता में चार मुकाबले हुए। पहले मैच में मसूरी ने विकासनगर को 2-0 से हराया। मसूरी के लिए हिमांशु ने 14वें और दिव्यांशु ने 27वें मिनट में गोल किए। दूसरे मैच में सहसपुर ने रायपुर को 3-0 से करारी शिकस्त दी। सहसपुर के लिए संतोष ने 11वें और अमन ने 17वें व 31वें मिनट में गोल दागे। तीसरे मैच में नगर क्षेत्र ने मसूरी को 4-0 से पराजित किया। नगर क्षेत्र की ओर से राहुल ने नौवें व 11वें और नितिन ने 20वें व 26वें मिनट में गोल किए। चौथे मैच में सहसपुर ने डोईवाला को 1-0 से हराया। सहसपुर के लिए अमन ने 23वें मिनट में विजयी गोल किया। इस दौरान रविन्द्र रावत, आयोजन सचिव रोहित नेगी, सत्यदर्शन सिंह रावत, प्रमोद रावत, सलीम सिद्दीकी, मोईन खान, अशोक गंगोला, संदेश, अमन थापा, करण प्रजापति, सुमंगला, सोनू पंत आदि मौजूद रहे।