उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

उमंग, पार्श्व, शिवांश और विशाल पुरुष वर्ग के अगले दौर में

– 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप
– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया चैंपियनशिप का उद्घाटन
देहरादून। 22वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उमंग कौशिक, पार्श्व राज सिंह, शिवांश कोठारी और विशाल मेहर ने अपने-अपने मैच जीतकर पुरुष वर्ग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
बहुद्देशीय क्रीड़ा हॉल परेड में वीरवार को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि बैडमिंटन में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। मुख्य दौर के मुकाबलों में पहले दिन 56 से अधिक मैच खेले गए। पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में उमंग कौशिक ने महेश कंडवाल को कड़े संघर्ष में 17-21, 21-15 व 21-14 से हराया। दूसरे मैच में पार्श्व राज सिंह ने बिकेश कुमार को 21-17, 21-10, तीसरे मैच में शिवांश कोठारी ने शुभम ममगाईं को 21-10, 21-9 और चौथे मैच में विशाल मेहर ने अनिल बिष्ट को 21-7, 21-9 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा भावेश पांडे, ओम प्रकाश, करण सुयाल, देव बरगली, तुषार भंडारी, अमन साह, प्रशांत राणा, आयुष डिमरी, राजदेव तोमर, हर्षित सुयाल,अनिकेत, सिद्धार्थ घिल्डियाल, देवांश थपलियाल,पवन, आदित्य सिंह पुंडीर, आयुष्मान नागरी, निश्चल चंद, हार्दिक शर्मा, पार्थ, हिमांशु तिवारी और तरुण पंत ने भी अगले दौर में जगह बनाई।


महिला एकल वर्ग में ज्योति बिष्ट, उन्नति बिष्ट, अग्रिमा डोभाल, नितिशा नेगी, अदिति चौधरी, सिद्धि रावत, जयंतिका रौतेला और अलीशा भंडारी ने पहले दौर की बाधा पार की। बालिका अंडर-19 एकल वर्ग में कृतिका पांडे, अनुश्री शर्मा, नितिशा नेगी, अक्षिता मनराल, मेघा कोरंगा, अनिका जोशी, रिदा तनवीर,अश्मित चौहान, अग्रिमा डोभाल, आराध्या बिष्ट, सिद्धि रावत, बानी वासन, समृद्धि तिवारी, अरोमा चंद, लावण्या कार्की ने अगले दौर में प्रवेश किया। बालक अंडर-19 एकल वर्ग में पार्थ मुरारी, शुभम, हर्षित चंद, शिवांश कार्की, अंश नेगी, ऋषभ चौहान और देव ध्यानी ने भी अगले दौर में जगह बनाई। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, राष्ट्रीय सहारा के संपादक राकेश डोभाल, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, उज्ज्वल बहुगुणा, प्रवीण जुयाल, अनुज नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!