-54वां अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में विजय कैंट ने जीडीए को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में दून स्टार ने नालापानी एफसी को 5-1 से करारी शिकस्त दी।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को विजय कैंट व जीडीए के बीच पहला मैच खेला गया। खेल के 10वें मिनट में विजय कैंट के फॉरवर्ड संतोष ने गोल दागकर कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पिछड़ने के बाद जीडीए ने बराबरी पर आने के प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुना नहीं सके। 53वें मिनट में विजय कैंट के आदर्श ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच दून स्टार व नालापानी एफसी के बीच खेला गया। 25वें व 30वें मिनट में दून स्टार के फॉरवर्ड नमन ने गोल दागते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 36वें मिनट में नालापानी एफसी के शुभम ने गोल दाग स्कोर 2-1 कर दिया। 50वें मिनट में एक बार फिर नमन ने गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। 56वें मिनट में कलम और 58वें मिनट में अमन ने गोल दाग दून स्टार को 5-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।