
– चौथा कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में प्रेरणा एफसी ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में नोवम मैक्सिमस को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में दून वैली एफसी ने सिटी यंग्स को 2-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को नोवम मैक्सिमस व प्रेरणा एफसी के बीच खेला गया तीसरा क्वार्टर फाइनल संघर्षपूर्ण रहा। पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद नोवम मैक्सिमस को गोल करने का पहले मौका मिला। 64वें मिनट में पेनल्टी किक पर नोवम मैक्सिमस के रोशन ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 72वें मिनट में प्रेरणा एफसी के अतुल ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में प्रेरणा एफसी ने 5-4 से बाजी मारी। प्रेरणा एफसी के गोल कीपर ओम थापा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चौथा क्वार्टर फाइनल दून वैली एफसी व सिटी यंग्स के बीच खेला गया। 16वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड
विपुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 30वें मिनट में राकेश ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद सिटी यंग्स ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 42वें मिनट में सिटी यंग्स के फॉरवर्ड रचित ने गोल दाग स्कोर 2-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। दून वैली के गगन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शनिवार टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस व दून वैली एफसी और प्रेरणा एफसी व दून चैलेंजर के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।


