देहरादूनस्पोर्ट्स

बालाजी इलेवन और दून स्ट्राइकर्स का जीत से आगाज

 

-द्वितीय जीएस थापा (गोरे बाबू) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

देहरादून। विजय कैंट स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय जीएस थापा (गोरे बाबू) मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बालाजी इलेवन ने टाई ब्रेकर तक चले मुकाबले में सोशल बलूनी इलेवन को 5-4 से हराकर जीत से आगाज किया। दूसरे मैच में

गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में शनिवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में सोशल बलूनी इलेवन और बालाजी इलेवन के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। खेल के चौथे मिनट में सोशल बलूनी इलेवन के फॉरवर्ड समर्थ ध्यानी ने गोल दागकर टीम को 1-0 के बढ़त दिलाई। 69वें मिनट में बालाजी इलेवन के फॉरवर्ड शार्दुल गुसाईं ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। टाई ब्रेकर तक खिंचे मैचबमे बालाजी इलेवन ने 4-3 से बाजी मारी। बालाजी इलेवन के लिए अमित, पवन ठाकुर, शार्दुल गुसाईं और नवीन ने गोल दागे, जबकि सोशल बलूनी इलेवन के लिए समर्थ ध्यानी, उत्कर्ष और पवन उनियाल ही गोल करने में सफल रहे।

दूसरा मैच विजय कैंट व दून स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। खेल के पांचवें मिनट में दून स्ट्राइकर्स के फॉरवर्ड ऋषभ ने गोल दाग टीम का खाता खोला। 16वें मिनट में हेमराज ने गोल करते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। 45वें मिनट में दिव्यांश ने गोल दागते हुए दून स्ट्राइकर्स को 3-0 से आगे कर दिया। 50वें मिनट में विजय कैंट के जयप्रकाश ने गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। इससे पहले मुख्य अतिथि डीडी कॉलेज के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान क्लब के संरक्षक कर्नल डीबी थापा, कर्नल नवीन थापा, अध्यक्ष एसएम गुप्ता, लक्ष्मण थापा, सुरेश नेपाली, रोबिन राणा, उमेश छेत्री, पदम लामा, गोपाल गुरुंग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!