-इंडियन ट्री ओपन आईटीएफ वर्ल्ड जूनियर्स जे 60 टेनिस टूर्नामेंट
देहरादून। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंडियन ट्री ओपन आईटीएफ वर्ल्ड जूनियर्स जे 60 टेनिस टूर्नामेंट के बालक वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के अर्जुन पंडित, विशाल प्रकाश, प्रकाश सरन और प्रणील शर्मा ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
शांति टेनिस एकेडमी में शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि अपर निदेशक इनकम टैक्स ठाकुर सिंह मपवाल का उद्घाटन किया। बालक वर्ग भारत के अर्जुन पंडित ने हमवतन अर्णव यादव को 6-4, 6-3, विशाल प्रकाश ने आदित्य मोर को 6-3, 1-6, 6-1, प्रकाश सरन ने दक्ष कुकरेती को 3-6, 6-0, 3-0 और प्रणील शर्मा ने देव कांबरगीमाथा को 7-5, 5-7, 6-4 से हराया। इसके अलावा, मैक्सिको के ओसवाल्डो, भारत के वर्चस्व सिद्ध, ओजस मेहलावत, रियान शर्मा, प्रत्यक्ष, तविश पाहवा, आरव चावला, शौर्य स्वरूप, समर्थ सहिता, आश्रव्य मेहरा, जापान के ह्यू कवानिशी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। बालिका वर्ग में भारत की रीत अरोड़ा, हरिथा श्री वेंकटेश, विकोटोरिया सेडोवा, फ्रांस थियरी जेम्स ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप वालिया, संयुक्त सचिव राजीव नेगी, टूर्नामेंट डायरेक्टर दिनेश नागपाल, वरुण वालिया, उत्कर्ष भारद्वाज, लोकेश चुग आदि मौजूद रहे।