देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय विंग्स को सात विकेट से हराकर खिताब कब्जाया। महिला वर्ग में सचिवालय एवेंजर्स ने खिताब जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग में सचिवालय वॉरियर्स व विंग्स के बीच फाइनल खेला गया। सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। सुंदर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। वॉरियर्स के लिए अजीत शर्मा ने तीन विकेट लिए। 144 रन के लक्ष्य को वॉरियर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दीपक शर्मा ने 51 और जितेंद्र ने 44 रन बनाए। विंग्स के लिए संजय और सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। अजीत शर्मा को मैन ऑफ द मैच और सुंदर को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।
महिला वर्ग में सचिवालय रॉयल चैलेंजर्स और एवेंजर्स के बीच फाइनल खेला गया। एवेंजर्स ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में चार विकेट खोकर 86 रन बनाए। नीलम ने 24 व सुभाषिनी ने 22 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स के लिए रजनीश ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम 75 रन पर सिमट गई। अल्पना जोशी ने 19 व रजनीश ने 17 रन का योगदान दिया। एवेंजर्स के लिए सुभाषिनी और ज्योति ने दो-दो विकेट चटकाए। सुभाषिनी को प्लेयर ऑफ द मैच और रजनीश को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। समापन पर मुख्य अतिथि सचिव गृह शैलेश बगौली ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान निदेशक संस्कृति विभाग बीना भट्ट, मेजर प्रिया सेमवाल, आरजे काव्य, चेतन गुरुंग, भूपेंद्र बसेड़ा, अनिल जोशी, टीएच खान, राजेंद्र रतूड़ी, एसएस नेगी, अनुज चमोली आदि मौजूद रहे।