देहरादून: 54वें अमर शहीद खड़क बहादुर बिष्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में कैंट ब्ल्यूज और सुंदरवाला ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
एसजीआरआर इंटर कॉलेज नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में वीरवार को कैंट ब्ल्यूज व दून चैलेंजर के बीच खेले गए पहले मैच पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी डोनॉय टीमों ने तेज खेल दिखाया। 53वें मिनट में कैंट ब्ल्यूज के फॉरवर्ड तुषार ने विपक्षी रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 से जीत दिला दी। दूसरा मैच सुंदरवाला और अटल यूथ के बीच खेला गया। खेल के 45वें मिनट में सुंदरवाला के फॉरवर्ड सागर ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 55वें मिनट में समर्थ ने गोल करते हुए सुंदरवाला की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी।