– राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की जूडो प्रतियोगिता
देहरादून: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की जूडो प्रतियोगिता में बालिका अंडर-14 वर्ग में नैनीताल की प्रकृति राठौर, सुहाना, मानसी ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
आमवाला स्थित बहुद्देशीय हॉल में चल रही प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। अंडर-14 वर्ग के 44 किग्रा वर्ग नैनीताल की प्रकृति राठौर, 48 किग्रा में सुहाना, 52 किग्रा में मानसी, 57 किग्रा में ऊधम सिंह नगर की सुखमनी, 57 प्लस किग्रा में यशस्वी चौहान, 36 किग्रा में शीतल और 40 किग्रा वर्ग में नैनीताल की आरुषि पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंडर-17 वर्ग में 44 किग्रा वर्ग में नैनीताल की भावना जोशी, 48 किग्रा में खुशी जोशी, 52 किग्रा में ऊधमसिंह नगर की दीक्षा बघेल, 57 किग्रा में नैनीताल की भूमिका देवराड़ी, 63 किग्रा में हरिद्वार की आकांक्षा, 70 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर की आद्रिका रावत ने बाजी मारी। अंडर-19 वर्ग में बालिका 48 किग्रा वर्ग में देहरादून की दीपिका गुप्ता, 52 किग्रा में नैनीताल की नेहा बिष्ट, 57 किग्रा में ज्योति कोरंगा, 63 किग्रा में देहरादून की आकांक्षा दिग्गल, 70 किग्रा वर्ग में अंशिका राणा ने स्वर्ण पदक जीता। विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिह चौहान, जूडो कोच व रेफरी सविता गुरुंग ने मेडल, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।