-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता
देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में विकासखंड रायपुर ने दोहरा खिताब कब्जाया।
रविवार को खेल महाकुंभ के तहत बालक वर्ग की कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कबड्डी के बालक अंडर-14 वर्ग में विकासनगर ने कालसी को 34-18 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। डोईवाला तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 वर्ग में कालसी ने विकासनगर को 31-23 से हराकर खिताब जीता। सहसपुर को तीसरा स्थान मिला।
वॉलीबाल के अंडर-17 वर्ग में रायपुर ने कालसी को 25-18 व 25-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया।विकासनगर तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 वर्ग के फाइनल में रायपुर ने डोईवाला को 25-15 व 25-17 से हराकर खिताब कब्जाया। विकासनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया।