उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

फुटबॉल: अंडर-19 वर्ग में सहसपुर व विकासनगर सेमीफाइनल में

-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की फुटबॉल व बॉक्सिंग प्रतियोगिता

देहरादून: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक अंडर-19 वर्ग में सहसपुर व विकासनगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सोमवार को खेल महाकुंभ के तहत फुटबॉल व बॉक्सिंग के मुकाबले खेले गए। पवेलियन ग्राउंड में बालक अंडर-19 वर्ग के मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में सहसपुर ने एनीमल क्लब को 2-0 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में विकासनगर ने रुद्राक्ष क्लब को 4-0 से शिकस्त दी। उधर, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अंडर-17 वर्ग के मैच खेले गए। पहले मैच में डोईवाला ने जोहड़ी ब्वॉयज को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में डेसा एफसी ने डीडीएसए को 1-0 से हराया। चौथे मैच में डीएफसी विकासनगर ने ठाकुरपुर एफसी को 1-0 से हराया। पांचवें मैच में दून एफसी ने स्टेडियम ट्रेनीज को 3-2 से शिकस्त दी। छठे मैच में केवि सालावाला ने पुलिस लाइन ट्रेनीज को 3-1 से पराजित किया। वहीं, एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक अंडर-19 वर्ग 100 व 200 मीटर दौड़ में रमन कुमार और 400 मीटर दौड़ में अभय चौहान ने स्वर्ण पदक जीता।

बॉक्सिंग में अंकित, अनीस, कृष्णा, चंचल, गौरव व शौर्य क्वार्टर फाइनल में

न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में बॉक्सिंग के मुकाबले शुरू हुए। बालक अंडर-14 के अंडर-42 किग्रा वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अंकित, अनीस, चंचल, कृष्णा, गौरव, अंश व शौर्य ने जीत दर्ज की। अंडर-54 किग्रा वर्ग में प्रत्यूष, अंडर-44 किग्रा वर्ग में अंकुश, अंडर-46 किग्रा वर्ग में अभय ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 आयु वर्ग 46-48 किग्रा वर्ग में नवोदय, वंश, तनुज, आदित्य, श्रीधर, रोनिर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 49-52 किग्रा वर्ग में प्रियांशु, 52-56 किग्रा वर्ग में देव, सुमित व वैभव और 64-69 किग्रा वर्ग अतुल, ओम ने अंतिम आठ में प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!