-जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने किया शुभारंभ
देहरादून: युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की जूडो प्रतियोगिता के बालिका अंडर-14 वर्ग में स्वर्णिम, गुनगुन, आयुषी रावत, आकांक्षा बिष्ट व साक्षी ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
परेड ग्राउंड स्थित न्यू मल्टीपर्पज हॉल में बुधवार से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया है। खेल महाकुंभ इसे ओर की गई पहल है। इस आयोजन से प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पहले दिन जूडो, बैडमिंटन व टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। जूडो के अंडर-14 बालिका अंडर-36 किग्रा वर्ग में स्वर्णिम ममगाईं, अंडर-40 किग्रा में गुनगुन, अंडर-44 किग्रा में आयुषी रावत, अंडर-48 किग्रा में आकांखा बिष्ट और अंडर-52 किग्रा वर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 बालिका अंडर-44 किग्रा वर्ग में रिशिका गुप्ता, अंडर-48 किग्रा में मुस्कान रावत, अंडर-52 किग्रा में खुशी कैंतुरा, अंडर-57 किग्रा में सीमा यादव ने बाजी मारी। अंडर-19 बालिका अंडर-48 किग्रा वर्ग में दीपिका गुप्ता, अंडर-52 किग्रा में खुशी राणा ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। बैडमिंटन व टेबल टेनिस में पहले दौर के मुकाबले हुए। इस मौके पर निदेशक युवा कल्याण एवं खेल जितेंद्र कुमार सोनकर, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, जगदीश नेगी, विनीता नौटियाल, जूडो प्रशिक्षक माधुरी ज्याला, सविता गुरुंग, अश्वनी भट्ट, अनुज नेगी आदि मौजूद रहे।