देहरादून: रायपुर के विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ की खो-खो प्रतियोगिता के बालक अंडर-17 वर्ग में डीएवी नवादा और अंडर-14 वर्ग में मोथरोवाला विजेता बना।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे खेल महाकुंभ में बुधवर्वको दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। वॉलीबाल के बालक अंडर-14 वर्ग में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज विजेता और चौहान एकेडमी उपविजेता रही।
अंडर-17 वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज ने खिताब जीता। सौडा सरोली उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में एसजीआरआर विजेता और चौहान एकेडमी उपविजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों और टीमों को मेडल, नकद धनराशि व प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, खेल प्रशिक्षक सुनील कुमार, रोबिन, सुरेश, दीपक, अरुण आदि मौजूद रहे।