देहरादून: माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित तरंग महोत्सव की फुटबॉल प्रतियोगिता में मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बुधवार को महोत्सव के दूसरे दिन फुटबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। फुटबॉल के पहले मैच में माउंट लिट्रा जी स्कूल ने मानव भारती स्कूल को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में दून वर्ल्ड स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर को 2-0 से हराया। इसके बाद खेले गए सेमीफाइनल में माउंट लिट्रा जी ने दून वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमफिनल में केवि आईटीबीपी ने माउंट लिट्रा जी स्कूल को 22-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीआईएस रिवरसाइड और माउंट लिट्रा जी स्कूल, बालिका वर्ग में हिम ज्योति स्कूल व माउंट लिट्रा जी स्कूल ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।