देहरादून। अंतर सचिवालय क्रिकेट प्रतियोगिता (मोनाल कप) में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय लायंस को 38 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता। बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। इसमें अनुज चमोली ने 56 और विनोद शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मनीष ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम कुल 19.1 ओवरों में 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। फाइटर ऑफ द मैच मनीष और मैन ऑफ द मैच विनोद शर्मा चुने गए।
नेशनल गेम्स में अवनीष तकनीकी अधिकारी बने
देहरादून। 37वें नेशनल गेम्स में देहरादून निवासी अवनीष भट्ट को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारतीय खेल प्रधिकरण और भारतीय जूडो महासंघ ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। जूडो एसोसिएशन और उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि भट्ट पहले भी नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया समेत कई प्रतियोगिताओं में यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।