देहरादून । 52वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल अंडर-14 बालिका वर्ग में देहरादून संभाग ने गुरुग्राम को 8-0 के अंतर से शिकस्त दी। केंद्रीय विद्यालय आईएमए में शनिवार को अंडर-14 बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए। इसमें देहरादून और बेंगलुरु संभाग का दबदबा कायम है। शनिवार को दूसरा मुकाबला बेंगलुरु और पटना संभाग के बीच खेला गया। जिसमें बंगलुरु ने 6-0 के अंतर से जीत दर्ज की। एर्नाकुलम और लखनऊ संभाग के बीच हुआ मैच में एर्नाकुलम 3-1 से विजयी रहा। चौथा मैच हैदराबाद और मुंबई संभाग के बीच हुआ, संघर्षपूर्ण मुकाबले में हैदराबाद ने 2-1 से जीत हासिल की। इस दौरान सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मौके पर प्राचार्य माम चंद आदि मौजूद थे।
बास्केटबॉल में गुरुग्राम संभाग जीता
देहरादून। केवी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में केंद्रीय विद्यालय भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून में शनिवार को बालिका बास्केटबॉल के मुकाबले हुए। गुरुग्राम ने जबलपुर को 10-37, चंडीगढ़ ने हैदराबाद को 30-19, जयपुर ने चेन्नई को 39-4 के अंतर से शिकस्त दी। मौके पर सहायक आयुक्त देहरादून संभाग स्वाती अग्रवाल, मिक्की खुल्बे, रमेश शर्मा, केवि रायवाला, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।