देहरादून: जिला खेल कार्यालय की ओर से लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को पवेलियन ग्राउंड में दौड़ का मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक एसके सार्की ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। दौड़ में करीब 300 प्रतिभागी शामिल रहे। इस दौरान सभी को शपथ दिलाई गई। बालक-बालिका वर्ग में आयोजित हुई दौड़ में प्रत्येक वर्ग से 10-10 प्रतिभागियों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए। बालक वर्ग में संदीप कुमार, ध्रुव, सिद्धार्थ, स्वातिक, हुजाफा, मोहित जोशी, आयुष, मयंक खत्री, प्रेम सिंह राणा व तुषार जायसवाल और बालिका वर्ग में बॉबी, दीपिका गुप्ता, तुलसी चौहान, सोनाली, अभि चौधरी, मुस्कान शर्मा, दिव्यांशु, सुशीला राणा, सुदीक्षा दत्त व अनिता को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथ जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, दिनेश शर्मा, उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, प्रदीप सिंह, अनुज नेगी, माधुरी ज्याला, कांट्रेक्ट प्रशिक्षक रविंद्र पाल सिंह मेहता, रंजीत थापा आदि मौजूद रहे।