देहरादून: अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (मोनाल कप) में सचिवालय लॉयंस, सचिवालय ए व सचिवालय विंग्स ने अपने-अपने मैच जीते।
महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को सचिवालय सुपर किंग्स व लॉयंस के बीच पहला मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय सुपर किंग्स की टीम 59 रन पर ढेर हो गई। सचिवालय लॉयंस के लिए मदन ने चार व संदीप ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में सचिवालय लॉयंस ने 8.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपक कुमार ने 21 रन बनाए। अमित शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच और मदन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सचिवालय ए व सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 117 रन बनाए। आशुतोष विमल ने 37 व राजेश वर्मा ने 22 रन की पारी खेली। सचिवालय बुल्स के लिए राजेश वर्मा ने तीन व हुकम ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय बुल्स की टीम 13 ओवर में 86 रन बनाकर आउट हो गई। सुधांशु ने 23 व नवीन ने 22 रन का योगदान दिया। सचिवालय ए के लिए टीएच खान ने चार व टिकराज ने तीन विकेट झटके। विक्की को फाइटर ऑफ द मैच व टीएच खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उधर, बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में सचिवालय ईगल्स व विंग्स के बीच मैच खेला गया। सचिवालय ईगल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 106 रन बनाए। देवेंद्र रतूड़ी ने 36 व भूपेंद्र बिष्ट ने 18 रन का योगदान दिया। विंग्स के नवीन रावत ने तीन व दिनेश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में सचिवालय विंग्स ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुंदर ने 46 व शिवेंद्र ने 42 रन बनाए। देवेंद्र रतूड़ी को फाइटर ऑफ द मैच व शिवेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।