
देहरादून। द हेरिटेज स्कूल आमंत्रण सीनियर बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 14 रन से हराकर खिताब जीता।
सहस्त्रधारा रोड स्थित हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के मैदान में बुधवार को खेले गए फाइनल में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून इंटरनेशनल स्कूल की टीम 76 रन बनाकर आउट हो गई।
समापन पर स्कूल के चेयरमैन अवधेश चौधरी ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। मां आनंदमयी मेमोरिअलस्कूल के मोहम्मद शाद को प्लेयर ऑफ द मैच, संत कबीर एकेडमी के अक्षित सिरोला को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, हेरिटेज स्कॉइल के कार्तिक गुप्ता को प्रॉमिसिंग प्लेयर एशियन स्कूल के देवांश को बेस्ट कैप्टन और बेस्ट डिसिप्लिन टीम का खिताब न्यू दून ब्लॉसम स्कूल को मिला। इस दौरान हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अंजू त्यागी, चारु चौधरी आदि मौजूद रहे।

