
देहरादून। 78वीं लाला नेमी दास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में विजय कैंट स्पोर्टिंग और दून गढ़वाल हीरोज एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेलकर अंक बांट लिए।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को विजय कैंट व दून गढ़वाल हीरोज के बीच खेला गया मैच संघर्षपूर्ण रहा। खेल के 25वें मिनट में विजय कैंट के फॉरवर्ड दिव्यांशु ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। लेकिन, एक मिनट बाद हो दून गढ़वाल हीरोज के फॉरवर्ड स्टालिन ने गोल कर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। 30वें मिनट में विजय कैंट के अमन ने गोल दाग एक बार फिर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 32वें मिनट में विजय के रईसने आत्मघाती गोल कर विजय कैंट की खुशी को मायूसी में बदल दिया। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंतिम सीटी बजते ही मैच 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ। आज प्रतियोगिता में एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग और वुल्फ एफसी के बीच मैच खेला जाएगा।

