– देहरा इलेवन और महेंद्रा ब्वॉयज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा
देहरादून। 78वीं लाला नेमीदास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में ग्राफिक एरा एफसी और दून ईगल्स ने जीत दर्ज कर पूरे अंक हासिल किए। जबकि देहरा इलेवन और महेंद्रा ब्वॉयज के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन की और से पवेलियन मैदान पर रविवार को पहले मैच ग्राफिक एरा व दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। ग्राफिक एरा को दून यूनाइटेड के खिलाड़ी की तरफ से किए आत्मघाती गोल से बढ़त मिल गई थी। मध्यांतर के बाद ग्राफिक एरा ने तेज खेल दिखाया। खेल के 55वें मिनट में ग्राफिक एरा के फॉरवर्ड केसी ने गोलकर टीम को दो गोल से आगे कर दिया। 65वें मिनट में अभिषेक ने गोल दाग कर ग्राफिक एरा को 3-0 से जीत दिला दी।
दूसरे मैच में महिंद्रा ब्वॉयज के अशोक गुरुंग ने गोलकर टीम को आगे कर दिया। देहरा ईलेवन के आशीष ने 34वें मिनट में गोल दाग खेल को बराबरी पर ला दिया। अंतिम सीटी बजने तक कोई भी टीम बढ़त नहीं ले सकी। तीसरे मैच में दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब ने विल्स यूथ क्लब 3-2 से हराया। विल्स यूथ क्लब ने कातिर्क और दिव्यांश के गोल से पहले हाफ तक दो गोल की बढ़त बना ली थी। लेकिन दून ईगल्स ने दूसरे हाफ में तीन गोलकर जीत दर्ज की। सोमवार को प्रतियोगिता दून गढ़वाल हीरोज व विजय कैंट स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

