देहरादून। 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के मौके पर जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून स्टेडियम, उधमसिंह नगर, चंपावत और हल्द्वानी हॉस्टल ने जीत दर्ज की।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन पांच मैच खेले गए। पहले मैच में देहरादून स्टेडियम ने अल्मोड़ा को 6-0 से करारी शिकस्त दी। देहरादून की ओर से आयुष, अर्जुन व हर्षित ने दो-दो गोल किए। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने टिहरी को 4-1 से हराया। पिथौरागढ़ के लिए हसन, पारस, नमन व सुमित और टिहरी के लिए अक्षित ने एक गोल दागा। तीसरे मैच में उधमसिंह नगर ने स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून को 2-1 से हराया। उधमसिंह नगर के अमन व आयुष ने एक-एक गोल किया। चौथे मैच में चंपावत ने चमोली को 2-1 से पराजित किया। पांचवें मैच में हल्द्वानी हॉस्टल ने रुद्रप्रयाग को 3-1 से शिकस्त दी। हल्द्वानी के लिए मयंक, ध्रुव व गौरव बिष्ट ने एक-एक गोल दागा।

