
टिहरी। राज्य स्थापना दिवस एवं उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष के मौके पर खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग व ऋषिकेश ने जीत से आगाज किया।

बौराड़ी स्टेडियम टिहरी में शुरू हुई प्रतियोगिता में 11टीमों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। ग्रुप ए के पहले मैच में टिहरी ने अल्मोड़ा को 13-3 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में उत्तरकाशी ने हरिद्वार को 8-7 से हराया। तीसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 15-2 से पराजित किया। चौथे मैच में देहरादून 12-2 से शिकस्त दी। ग्रुप बी में रुद्रप्रयाग ने नैनीताल को 12-2 से हराया। दूसरे मैच में पौड़ी खाल ने चमोली को 15-2 से पराजित किया। तीसरे मैच में ऋषिकेश ने पौड़ी को 7-0 से एकतरफा हराया।
इससे पहले मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल रावत, सचिव कमल रतूड़ी, यजुर्वेद चौहान, खेल प्रशिक्षक वीरू मल्ला, संजय घिल्डियाल, राकेश, चक्रधर भद्री आदि मौजूद रहे। बुधवार को प्रतियोगिता में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

