देहरादूनस्पोर्ट्स

द एशियन स्कूल ने कब्जायी ओवरऑल चैंपियनशिप

– 42वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप

देहरादून। डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 42वीं इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में द एशियन स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता में 400 से अधिक स्केटरों ने प्रतिभाग किया।

परेड ग्राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुई। एडजस्टेबल कैटेगरी के बालक अंडर-4 आयु वर्ग में ईवान भारती, अंडर-6 वर्ग में अधिराज सिंह, अंडर-8 वर्ग में सूर्यांश रावत, अंडर-10 वर्ग में विराज सिंह, अंडर-12 वर्ग में अद्वैत गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-4 आयु वर्ग में कायनात कौर, अंडर-6 वर्ग में आन्या सिंह, अंडर-8 वर्ग में आराध्या पंत, अंडर-10 वर्ग में गौरांशी वर्मा, अंडर-12 वर्ग में शिवानी मोरे, अंडर-14 वर्ग में समृद्धि चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता।

क्वाड कैटेगरी के बालक अंडर-4 आयु वर्ग में मिहिर अग्रवाल, अंडर-6 वर्ग में भुविक, अंडर-8 वर्ग में विवान गुसाईं, अंडर-10 वर्ग ग्रुप वन में अर्णव रावत, ग्रुप टू में शिवांश दानू, अंडर-12 वर्ग में विष्णु डंगवाल, अंडर-14 वर्ग में नैतिक प्रजेश, 14 प्लस वर्ग में आश्रय डिमरी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। बालिका अंडर-6 आयु वर्ग में प्रिशा गुलाटी, अंडर-8 वर्ग में सान्वी नेगी, अंडर-10 वर्ग में पविका शर्मा, अंडर-12 वर्ग में काशवी गुणवंत, अंडर-14 वर्ग में यशस्विनी और 14 प्लस आयु वर्ग में निधि वर्मा ने बाजी मारी।

इनलाइन कैटेगरी के बालक अंडर-6 आयु वर्ग में थारूष, अंडर-8 ग्रुप वन में प्रभाल रावत, ग्रुप टू में विराज राणा, अंडर-10 ग्रुप वन में श्रेयश पैन्यूली, ग्रुप टू में आरव, ग्रुप थ्री में वीर रतूड़ी, अंडर-12 ग्रुप वन में ओजस पैन्यूली, ग्रुप टू में जय गुरुदत्त, अंडर-14 वर्ग में मानित भंडारी, 14 प्लस आयु वर्ग में संचित चौहान अव्वल रहे।

इनलाइन प्रोफेशनल के अंडर-6 आयु वर्ग में युवान, अंडर-8 वर्ग में पार्थ सिंह, अंडर-10 वर्ग में उत्कर्ष पंवार, प्रो अंडर-12 वर्ग में आरुष भट्ट, 14 प्लस आयु वर्ग में श्रेयश वर्धन ने प्रथम स्थान कब्जाया। बालिका अंडर-4 आयु वर्ग में श्रीजा बुटोला, अंडर-6 वर्ग में धनशिखा, अंडर-8 ग्रुप वन में रेबेका नेगी, ग्रुप टू में मान्या नेगी, अंडर-10 ग्रुप टू में राध्या गोयल, अंडर-12 वर्ग में काव्या पंत, अंडर-14 वर्ग में आरना पांडे, 14 प्लस आयु वर्ग में स्टैंजिन डोलकर ने शीर्ष स्थान हासिल किया, प्रोफेशनल इनलाइन बालिका 14 प्लस आयु वर्ग में एथीना मोहंता ने बाजी मारी।

टीम इवेंट बालिका सीनियर वर्ग में द एशियन स्कूल, जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल स्कूल विजेता बने। बालक सीनियर वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड और जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल अव्वल रहे।

समापन पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय रेफरी गुलरत्न सिंह राठौर, चैंपियनशिप निदेशक प्रियंक शर्मा, नेहा तनेजा, प्रियंका, आरती, अदिति, हनुमंत रावत, गिरीश मधवाल, आसिफ अहमद, आशीष, अब्दुल, जतिन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button