
– पांचवां कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। पांचवें कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में अधोईवाला ब्वॉयज ने टाईब्रेकर में गत विजेता दून वैली को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे सेमीफाइनल में एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग ने एस्ट्रोन एफसी को 4-2 से हराकर खिताब दस्तक दी।

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में अधोईवाला ब्वॉयज व दून वैली के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। पहले हॉफ में गत विजेता दून वैली ने तेज खेल दिखाया, हालांकि दोनों टीमों को गोल करने में सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद भी खेल बराबरी का चला। 44वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड अतुल ने गोल दागकर टीम को 1-0 के बढ़त दिलाई। एक समय दून वैली की जीत निश्चित लग रही थी। 67वें मिनट में दून वैली के डिफेंडर द्वारा अपने गोलक्षेत्र में फाउल करने पर रेफरी ने अधोईवाला ब्वॉयज के पक्ष में पेनल्टी दे दी। अधोईवाला के प्रेम ने मौके को भुनाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में अधोईवाला ब्वॉयज ने 4-3 से बाजी मारते हुए फ़एनल में जगह बना ली। अधोईवाला ब्वॉयज के रवि को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल एस्ट्रोन एफसी व एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। खेल के नौवें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फॉरवर्ड अमन ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।19वें मिनट में एस्ट्रोन एफसी को पेनल्टी मिली। जिसपर बतिस्ता ने गोल करते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया। 24वें मिनट शार्दूल ने गोल दाग गढ़वाल स्पोर्टिंग को 2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद गढ़वाल स्पोर्टिंग का दबदबा रहा। 38वें में सूरज ने गोल करते हुए बढ़त को 3-1 कर दिया। 57वें मिनट में एस्ट्रोन एफसी के ऋतिक ने गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया। 64वें मिनट में नमन ने गोल कर गढ़वाल स्पोर्टिंग को 4-2 से जीत दिला दी। गढ़वाल स्पोर्टिंग के सूरज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को टूर्नामेंट में अधोईवाला ब्वॉयज व एडोर्न गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच फाइनल खेला जाएगा।

