
देहरादून। 38वीं सीनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की महिला टीम ने तृतीय स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल तक का ही सफर तय कर सकी।
महाराष्ट्र के अमरावती में चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। महिला वर्ग के लीग मैचों में उत्तराखंड टीम ने आंध्र प्रदेश को 10-0, मणिपुर को 10-0 और केरल को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला हरियाणा से हुआ। इस मैच में उत्तराखंड ने हरियाणा को 14-2 के अंक हराया और सेमी फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, सेमीफाइनल में उत्तराखंड को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। तृतीय स्थान के लिए उत्तराखंड का मुकाबला तेलंगाना से हुआ। इस मैच में उत्तराखंड ने 8-4 से जीत हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
उत्तराखंड की कप्तान ममता नेगी, पूर्णिमा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । पूर्णिमा रावत को बेस्ट पिचर चुना गया। प्रशिक्षक रविंद्र पाल सिंह मेहता की देखरेख में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला टीम की सफलता पर एसोसिएशन के बीपीएस राणा, प्रीतम तोमर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।


