
– जिला खेल कार्यालय के ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री का आयोजन
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में रिजवान और तनुश्री ने ओपन वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।
वीरवार को पवेलियन ग्राउंड से मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मो. सलीम खान ने हरि झंडी दिखाकर दाऊद का शुभारंभ। किया। दौड़ का आयोजन, अंडर-14 व 18 बालक-बालिका, ओपन महिला व पुरुष और 40 प्लस पुरुष वो महिला वर्ग में आयोजित हुई। दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, एस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाएं बाजार व ब्रह्मकमल चौक होते हुए वापस पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। सभी वर्गों प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, अविनाश कुंवर, संदीप डुकलान, कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक रविंद्र पाल सिंह मेहता, सुशीला राणा सहित अन्य कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षक वी स्टाफ मौजूद रहा।
ये रहे प्रथम पांच विजेता (वर्गवार)
अन्डर-14 बालक: अभिजीत कुमार, कनिष्क खन्ना, मोहन सिंह बोहरा, गौतम कुमार, आर्य नेगी
अन्डर-14 बालिका: गायत्री शर्मा, गौरी रावत, आराध्या राणा, आराध्या, अरिका नेगी
अन्डर-18 बालक: प्रिंस सिंह, अंशुमान खत्री, अमित गुरुंग, सूरज, मानव
अन्डर-18 बालिका: वैष्णवी काला, अंशुमान खत्री, अंजलि, वर्णिका, सलोनी नेगी, अर्पिता
पुरुष ओपन: रिजवान, मुकेश, रोहित, मंजीत सिंह, जयंत रावत
महिला ओपन: तनुश्री, अंजली पांडे, भैरवी, महक, सीमा राणा
पुरुष 40+: सबल सिंह, रविंद्र, मुकेश
महिला 40+: कांति देवी, कमला, निधि, अंजलि यादव


