उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

उत्तराखंड पिकलबॉल चैंपियनशिप 20 व 21 सितम्बर को

देहरादून। उत्तराखंड पिकलबॉल एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 20 व 21 सितम्बर को देहरादून में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्मैशलैंड क्लब, सुभाष नगर चौक, देहरादून में आयोजित होगी।

उत्तराखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंधवाल ने बताया कि यह ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (एआईपीए) से मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप है। जो 2008 से देश में पिकलबॉल को बढ़ावा दे रही है। एआईपीए ने हाल ही में बॉलीवुड और खेल जगत के सितारों की मौजूदगी में वर्ल्ड पिकल लीग, दिल्ली ओपन, विदर्भ ओपन और हैदराबाद ओपन जैसे भव्य आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है। उत्तराखंड पिकलबॉल एसोसिएशन एआईपीए से मान्यता प्राप्त है। एसोसिएशन इसी के तहत उत्तराखंड पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता महिला, पुरुष दोनों वर्ग के ओपन, अंडर-14, अंडर-19, 19+, 35+, 50+ वर्ग में एकल व युगल में होगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। बताया कि चैंपियनशिप के आधार पर ही एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर में होने वाली पिकलबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन करेगी। जो भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेलने के इच्छुक हैं वो इस मोबाइल नंबर 86304 40472 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button