
देहरादून। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथीबड़कला प्रबंधन समिति ने विद्यालय को क्लस्टर विद्यालय में शामिल करने पर हंगामा हुआ। अभिभावकों ने इसके विरोध में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी।
खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा हमारे बच्चों पर बार-बार प्रयोग किया जा रहा है और निकटस्थ विद्यालय बंद करके दूरस्थ विद्यालय में भेजे जा रहे है। यदि सरकार सुविधा देना चाहती है तो इसी विद्यालय को सुविधायुक्त बना सकती है। कहा कि यह काफी पुराना विद्यालय है, जिसकी पहचान पूरे क्षेत्र में है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी पर विद्यालय के प्रति सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। अभिभावकों ने कहा कि हम इस योजना का पुरजोर विरोध करते है। यदि फिर भी इस विद्यालय को कलस्टर विद्यालय में शामिल करने की कोशिश की गई तो अभिभावक सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कहा कि यह विद्यालय छोटी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कठैत जी ने कहा कि इस विद्यालय के स्वतंत्र अस्तित्व के साथ छेड़छाड़ को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी क्षेत्र पार्षद भूपेंद्र कठैत, प्रबंधन समिति की अध्यक्षा गीता देवी व सभी अभिभावक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दे चुके हैं।इस बैठक में कपिल चौधरी, संदीप त्रिपाठी, पवन खरोला, जीएस नेगी, बेबी, सीएस रावत, लक्ष्मीकांत, कैलाश खन्ना, बीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।

