– बालक वर्ग में 21 और बालिका वर्ग में 18 टीमें कर रही प्रतिभाग
देहरादून। द्वितीय नेशनल जूनियर पिट्टू चैंपियनशिप का आयोजन18 से 20 जून तक राजधानी देहरादून में किया जा रहा है।
उत्तराखंड पिट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी पांडे ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हमारे प्रयासों को देखते हुए प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी हैं। हमारा उद्देश्य उत्तराखंड में पिट्टू सहित अन्य पारंपरिक खेलों से हर वर्ग को जोड़ना है। यह चैंपियनशिप रजत जयंती खेल परिसर रायपुर के कंचनजंगा हॉल में आयोजित की जा रही है।
एसोसिएशन के सचिव अश्वनी भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के 600 खिलाड़ी और ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं। बालक वर्ग में 21 और बालिका वर्ग में 18 टीमें दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में की गई है। प्रतिभाग करने वाली टीमें 16 जून से आना शुरू हो जाएंगी। 18 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे।