
देहरादून। ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में दून के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन करते 21 स्वर्ण सहित 29 पदक अपने नाम किए।

खेलो इंडिया फाउंडेशन की ओर से डीपीएस दौलतपुर, हरिद्वार में चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इनलाइन बालिका वर्ग में नित्जा v रेबेका नेगी ने दो-दो स्वर्ण, सान्वी द्विवेदी ने एक स्वर्ण व आरना पाण्डेय ने दो रजत अपने किए। बालक वर्ग में ईशान सोनकर व समर्थ बिष्ट ने दो-दो स्वर्ण और सिद्धांत गैरोला ने दो रजत पदक जीते। क्वॉड बालिका वर्ग में पाविका शर्मा, पीहू बिष्ट व युविका शर्मा ने दो-दो स्वर्ण, हीरत भारद्वाज और मिस्का बीमा ने एक स्वर्ण व एक रजत पदक हासिल किया। बालक वर्ग में अमोघ सिंघल, वरदान पंवार ने दो-दो स्वर्ण, अक्षज शर्मा व अधिदेव ने स्वर्ण, प्रियांशु ने एक रजत और अवयुक्त रतूड़ी ने एक कांस्य पदक जीता। प्रियंक शर्मा ने डिप्टी चीफ रेफरी की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डीपीएस के चेयरमैन अजय हैं ने पुरस्कार वितरित किए इस दौरान शांतनु मांगलिक, आशुतोष सोनी, प्रिंस पाल, नहीं तनेजा, अमित, राजीव कन्नौजिया, योगेश अग्रवाल, संजीत नेगी आदि मौजूद रहे।


