उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

केशव, जोरम्मुना, सार्थक, गुरविंदर, जेफरसन क्वार्टर फाइनल में

– ऑल इंडिया शहीद ले.गौतम गुरुंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट

देहरादून। गौतम बॉक्सिंग संस्था की ओर से आयोजित ऑल इंडिया शहीद ले. गौतम गुरुंग बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पुरुष 47-50 किग्रा वर्ग में 5/1 जीआर के केशव श्रेष्ठा, नेवी के जोरम्मुना एएसआई बी के सार्थक मालिक, देवभूमि के गुरविंदर सिंह, डीजीएआर के जेफरसन रेमे, एएसआई ए के एस. विश्वानंद ने क्वार्टर फाइनल जगह बनाई।

गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट में शुरू हुए टूर्नामेंट में 158 मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।

50–55 किग्रा वर्ग में  एल. बेलोटसन सिंह (देवभूमि) , एम. रणवीर सिंह (एएसआई बी), सोहेल खान  (डीजीएआर ), दीपक कुमार (गौतम बाक्सिंग क्लब), आशीष मधुसानिया (एएसआई ए), 55-60 किग्रा वर्ग में  विश्वास मेहरा (एयरफोर्स), नवराज चौहान ( सीआईएसएफ ),  लक्षमणी (एएसआई -बी), परविंदर (वेस्टर्न कमांड),अंकित ( एएसआई-ए), के. नोंगदम खोम्बा (9 सेक्टर), विशाल पुन (5/1 जीआर), राजेश गिरि ( देवभूमि) ने अंतिम आठ में जगह बनाई।

60 –65 किग्रा वर्ग में केएच रोशितय (वेस्टर्न कमांड), प्रभु वागले (नेवी ), कविंद्र बिष्ट (एयरफोर्स), के. जानसन (देवभूमि ) ने भी जीत हासिल की। नीरज भट्ट,  एसके क्षेत्री, दुर्गा थापा क्षेत्री, प्रदीप कुमार ऐरी, बीएस. रावत, तुषार जयसवाल, नरेश गुरूंग, संकल्प दीक्षित, अनिल कंडवाल, अश्विनी थापा, सचिन, राजन कुमार, आशीष शर्मा, अंकित गुप्ता, गौरव राजपूत,  पदम गुरुंग, पूजा नेगी, संध्या थापा, विजय ठाकुर और राजेंद्र भाटिया रेफरी रहे।

इससे पहले मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज पदम बहादुर मल्ल, डॉ. धर्मेंद्र भट्ट,  ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, निदेशक मीनाक्षी त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
10:40