देहरादून। अंतर सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सचिवालय हरिकेन ने लायंस को 39 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में सचिवालय डेंजर ने सचिवालय ए को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में
पहला सेमीफाइनल सचिवालय हरिकेन और सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सुनील ने 35, कपिल ने 29 और विनोद ने 25 रन बनाए। माधव नौटियाल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। लायंस की ओर से प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। ओमीश ने चार, आशीष ने दो और अनुज चमोली ने एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच ओमीश कुमार व फाइटर ऑफ द मैच प्रमोद कुमार को दिया गया।
दूसरा सेमीफाइनल सचिवालय व डेंजर के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने सागर के 42 रन की मदद से 155 रन बनाए। प्रमोद जोशी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल लिया। चंदन ने 53, अरविंद राणा ने 39 रन बनाए। हरीश सैनी ने दो विकेट लिए।प्रमोद जोशी मैन ऑफ द मैच और सागर कुमार फाइटर ऑफ द मैच चुने गए।